Nipun Assessment Test February 2025 : जनपद संत कबीर नगर में निपुण एसेसमेंट टेस्ट 2025 दिनांक 17 फरवरी 2025 से प्रारंभ होकर 24 फरवरी 2025 के मध्य होगा।
इस बार निपुण एसेसमेंट परीक्षा संत कबीर नगर जिले के कुल 280 विद्यालयों में होनी है। यदि आप अपने स्कूल का एसेसमेंट टेस्ट डेट देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – राज्य अध्यापक पुरस्कार भरने की अंतिम डेट 15 फरवरी
NIPUN ASSESSMENT TEST FEBRUARY 2025 SCHEDULE
निपुण एसेसमेंट टेस्ट 2024 में अक्टूबर महीने में हुआ था परंतु परीक्षा करवाने के पहले विद्यालयों को गूगल फॉर्म के जरिए यह बताना था की वह अपने विद्यालय का एसेसमेंट टेस्ट कब करवाना चाहते हैं। उनके सामने दो ऑप्शन थे। बहुत से विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा फरवरी 2025 का विकल्प चुना गया था। जिन विद्यालयों ने फरवरी 2025 का विकल्प चुना था उनमें से काफी विद्यालयों में इस महीने यह परीक्षा होनी है।
यह असेसमेंट परीक्षा कक्षा एक और दो के बच्चों की भाषा और गणित की दक्षता परीक्षा होती है जिसके लिए कुछ मानक दक्षताएं निर्धारित किए गए हैं। असेसमेंट परीक्षा के द्वारा यह पता लगाया जाता है कि उक्त विद्यालय का बच्चा भाषा और गणित में निपुण है अथवा नहीं।
इसे भी पढ़ें – स्कूल में शर्मनाक घटना महिला के साथ पकड़ाया शिक्षक तो वीडियो वायरल
Whatsapp ग्रुप में जुड़ें – Click Here