Private School : अगर आप अपने बच्चे को किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रहे हैं तो उस स्कूल के टीचर से ट्यूशन भी पढ़वाना पड़ेगा थोड़ा सम्भल जाइए क्योंकि ऐसा न करने पर स्कूल के टीचर बच्चों को पीट भी सकते हैं।
मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद का है। जहां पर एक छात्रा ने ट्यूशन पढ़ने से इनकार किया तो इंडो पब्लिक स्कूल की शिक्षिका ने छात्रा को पीट दिया। पिटाई के बाद छात्रा के कान में तेज दर्द होने लगा और सुनने में दिक्कत आने लगी। इन सब की शिकायत लेकर छात्रा के पिता स्कूल पहुंचे तो प्रधानाचार्य और उनकी पत्नी ने छात्रा के पिता के साथ हाथापाई की। छात्रा के पिता ने बिथरी चैनपुर थाने में स्कूल के शिक्षिका, प्रधानाचार्य और उनकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Barely District Latest News Today
इसे भी पढ़ें – शिक्षक ने तलवार लेकर दौड़ाया : FIR दर्ज
शिकायतकर्ता मोहम्मद अकरम ने बताया कि खजुरिया सैदपुर स्थित इंडो पब्लिक स्कूल में उनकी 9 वर्षीय बेटी माहिरा कक्षा 5 की छात्रा है। प्रधानाचार्य जुल्फिकार उनकी पत्नी साहनी और शिक्षिका शबनूर छात्र-छात्राओं पर ट्यूशन पढ़ने के लिए दबाव बनाते हैं। ट्यूशन ना पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्कूल में प्रताड़ित किया जाता है।
स्कूल में बच्चों को शिक्षक द्वारा जानबूझकर पीटा जाता है। पिछले दिनों स्कूल की शिक्षिका सबनुर ने उनकी बेटी माहिरा के साथ भी ऐसा ही सलूक किया। माहिरा को ट्यूशन पढ़ने के लिए बोला गया जिस पर माहिरा ने अपने घर की हालत को देखते हुए ट्यूशन पढ़ने से इनकार कर दिया। कई छात्र-छात्राओं के साथ माहिरा की भी पिटाई कर दी गई।
Indo Public School Latest News Today
ट्यूशन पढ़ने से मना करने पर स्कूल की शिक्षिका द्वारा माहिरा को तेज थप्पड़ लगी जिसकी वजह से उसके कान में दर्द होने लगा। माहिरा को अब सुनने में दिक्कत आ रही है। उसके शरीर पर भी कई जगह चोटे आई हैं। डरते डरते किसी तरह माहिरा ने अपने घर आकर बताया तो माहिरा के पिता ने स्कूल में जाकर स्कूल के प्रधानाचार्य से शिकायत करने लगे। शिकायत सुनकर स्कूल के प्रधानाचार्य और उनकी पत्नी आग बबूला हो गई और माहिरा के पिता के साथ हाथापाई करने लगे।
काफी बहस होने के बाद माहिरा के पिता अपनी बेटी का टीसी मांगने लगे जिस पर उन्हें धक्के देकर स्कूल से निकाल दिया गया। माहिरा के पिता अकरम की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छात्रा को मेडिकल के लिए भेज दिया है। फिलहाल प्रधानाचार्य ने आरोपो को एक सिरे से इनकार किया है।
Whatsapp ग्रुप में जुड़ें – Click Here