Sant Kabir Nagar : मदरसा बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए सचल दल गठित

Sant Kabir Nagar : मदरसा बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए सचल दल गठित कर दिया गया है। मदरसा बोर्ड परीक्षा उत्तर प्रदेश मदरसा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्ड्री(मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री(आलिम) परीक्षा 2025 के सकुशल, शान्तिपूर्वक नकल विहीन , सुचितापूर्ण संचालन परीक्षा केन्द्रों के सघन निरीक्षण एवं प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु निम्नलिखित लोगों को सचल दल में शामिल किया गया है-

क्रम संख्यासचल दल प्रभारी का नाम व पदनामसचल दल के सदस्यों का नाम व पदनाम
01.जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स0क0न0श्री इंद्रेश पाण्डेय, स0अ0 यूपीएस खलीलाबाद
श्रीमती रेशमा खातून, स0अ0 पीएस परसाकला, बघौली
02.जिला समाज कल्याण अधिकारी स0क0न0श्री बैजनाथ कुमार, छात्रावास अधीक्षक, कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी
श्रीमती जयश्री, छात्रावास अधीक्षक, कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी
03.जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी स0क0न0श्री आलोक सिंह, स0अ0 यूपीएस शिर महनी, संत कबीर नगर
श्रीमती चन्द्रेश यादव, प्र0अ0 पीएस पड़ोखर, बघौली
04.जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी स0क0न0श्री अजीत कुमार चौधरी, लेखाकार, कार्यालय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, संत कबीर नगर
श्रीमती प्रेमलता, प्र0अ0 यूपीएस कटबन्ध
  • मदरसा बोर्ड परीक्षा 17.02.2025 से 22.02.2025 के मध्य दो पालियों में (प्रथम पाली सुबह 8 बजे से 11 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से सायं के 5 बजे तक) सम्पन्न होगी।
  • परीक्षा के सभी दिवसों में उपरोक्त टीम के सदस्यों को अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में स्थापित निरीक्षण कक्ष में सुबह 6 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।
  • परीक्षा अवधि में सचल दल द्वारा दोनो पालियों में परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया जायेगा और प्रतिपाली/प्रतिदिन किए गयें निरीक्षण की आख्या एवं अनुचित साधन प्रयोग में पकड़ें गए परीक्षार्थियों का विवरण कार्यालय जिसा अलपसंख्यक कल्याण अधिकारी, संत कबीर नगर में जमा करेंगे।

इसे भी पढ़ें- प्रधानाध्यापक पर जानलेवा हमला, मृत समझकर छोड़ा

Whatsapp ग्रुप में जुड़ें- Click Here

Leave a Comment