Sant Kabir Nagar : मदरसा बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए सचल दल गठित कर दिया गया है। मदरसा बोर्ड परीक्षा उत्तर प्रदेश मदरसा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्ड्री(मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री(आलिम) परीक्षा 2025 के सकुशल, शान्तिपूर्वक नकल विहीन , सुचितापूर्ण संचालन परीक्षा केन्द्रों के सघन निरीक्षण एवं प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु निम्नलिखित लोगों को सचल दल में शामिल किया गया है-
क्रम संख्या | सचल दल प्रभारी का नाम व पदनाम | सचल दल के सदस्यों का नाम व पदनाम |
---|---|---|
01. | जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स0क0न0 | श्री इंद्रेश पाण्डेय, स0अ0 यूपीएस खलीलाबाद श्रीमती रेशमा खातून, स0अ0 पीएस परसाकला, बघौली |
02. | जिला समाज कल्याण अधिकारी स0क0न0 | श्री बैजनाथ कुमार, छात्रावास अधीक्षक, कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती जयश्री, छात्रावास अधीक्षक, कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी |
03. | जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी स0क0न0 | श्री आलोक सिंह, स0अ0 यूपीएस शिर महनी, संत कबीर नगर श्रीमती चन्द्रेश यादव, प्र0अ0 पीएस पड़ोखर, बघौली |
04. | जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी स0क0न0 | श्री अजीत कुमार चौधरी, लेखाकार, कार्यालय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, संत कबीर नगर श्रीमती प्रेमलता, प्र0अ0 यूपीएस कटबन्ध |
- मदरसा बोर्ड परीक्षा 17.02.2025 से 22.02.2025 के मध्य दो पालियों में (प्रथम पाली सुबह 8 बजे से 11 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से सायं के 5 बजे तक) सम्पन्न होगी।
- परीक्षा के सभी दिवसों में उपरोक्त टीम के सदस्यों को अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में स्थापित निरीक्षण कक्ष में सुबह 6 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।
- परीक्षा अवधि में सचल दल द्वारा दोनो पालियों में परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया जायेगा और प्रतिपाली/प्रतिदिन किए गयें निरीक्षण की आख्या एवं अनुचित साधन प्रयोग में पकड़ें गए परीक्षार्थियों का विवरण कार्यालय जिसा अलपसंख्यक कल्याण अधिकारी, संत कबीर नगर में जमा करेंगे।
इसे भी पढ़ें- प्रधानाध्यापक पर जानलेवा हमला, मृत समझकर छोड़ा
Whatsapp ग्रुप में जुड़ें- Click Here