सलखुआ : शनिवार की देर रात स्कूल में एक शिक्षक को महिला के साथ में ग्रामीणों ने पकड़ लिया। दोनों एक कमरे में बंद थे। मामला सहरसा जिले में सलखुआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का है।
गाँव वालों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और इसे इंटरनेट/सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
घटना के संबंध में जब ग्रामीणों से बात किया गया तो ग्रामीणों ने बताया कि एक शिक्षक और महिला के स्कूल के कमरे में होने की सूचना मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने उस कमरे को घेर लिया। पुलिस को सूचना दी गई।
गांव वालों ने कहा- विद्यालय में इस तरह की घटना बहुत ही शर्मनाक है
पुलिस ने आकर पूरे मामले को शांत करवाया। इसके बाद शिक्षक और महिला को पुलिस अभिरक्षा में सलखुआ थाने ले जाया गया। गांव वालों ने कहा- विद्यालय में इस तरह की घटना बहुत ही शर्मनाक है।
शिक्षा के मंदिर में इस कुकृत्य को लेकर पुलिस को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग रहने की बात कही जा रही है।
मामले की जानकारी उच्च स्तरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। शिक्षा विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है।
इसे भी पढ़ें- विद्यालय में शिक्षिका से छेड़छाड़ करने पर प्रधानाध्यापक पर केस दर्ज
Whatsapp ग्रुप में जुड़ें- Click Here