Basti News : नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख 50 हजार रूपए ठग लिए हैं। मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है जहां पर एक शख्स द्वारा एक व्यक्ति की बीवी को सफाई कर्मी की नौकरी दिलाने के लिए साढे तीन लाख रुपए का चूना लगा दिया गया है।
बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी की घटना सामने आई है। एक शख्स ने आरोप लगाया है कि उससे उसकी वाइफ को नौकरी दिलाने के लिए एक आरोपी ने साढ़े तीन लाख रुपए ले लिया और नौकरी भी नहीं दिलाया। जब वह अपने पैसे वापस मांगने लगा तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली।
नगर थाना अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया है कि तहरीर के आधार पर आरोपी शैलेश कुमार, निवासी कुसौरा, थाना कलवारी के खिलाफ रुपए हड़पने समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें – स्कूल में शर्मनाक घटना, महिला के साथ पकड़ा शिक्षक तो वीडियो वायरल
नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगहरा गांव के निवासी जवाहरलाल ने आरोप लगाया है कि वह अपनी पत्नी को सफाई कर्मी की नौकरी में भर्ती करवाना चाहते थे। उन्होंने यह भी बताया कि 2022 में आरोपी शैलेश को सफाई कर्मी के तौर पर ग्राम पंचायत या नगर पालिका में सफाई कर्मी पद पर नौकरी लगवाने के लिए कुल 3.50 लाख रुपए मांग करने पर देने की बात कही थी।
अपनी पत्नी को नौकरी लगवाने के लिए उन्होंने कई तिथियों में ऑनलाइन व नकद माध्यम से साढे तीन लाख रुपए भेज भी दिया। अक्टूबर 2022 में एक लाख रुपए, जुलाई 2023 में 1 लाख रुपए और 30 जुलाई 2023 को ₹50000 तथा इस महीने ₹20000 ऑनलाइन और 80000 नगद भी दिया। कुल साढ़े तीन लाख रुपए देने के बाद भी नौकरी लगी नहीं लगी तो नगहरा निवासी जवाहरलाल अपना पैसा वापस मांगने लगे।
पैसा मांगने पर आरोपी शैलेश कुमार भड़क गए और जवाहरलाल को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी है। नगर पुलिस ने आरोपी शैलेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरी जांच एसआई रामेश्वर पांडे को सौंप दिया है।
Whataapp ग्रुप में जुड़ें – Click Here