ARP Form : 2025 ऐसे लोगों को नहीं भरना चाहिए

ARP Form : एआरपी फॉर्म भरने को लेकर आपके मन में भी तरह-तरह के सवाल आते होंगे। एआरपी का फॉर्म किसे भरना चाहिए और किसको नहीं भरना चाहिए? आज के इस लेख में हम लोग देखने वाले हैं। 

ARP Form ऐसे लोगों को नहीं भरना चाहिए

  • पहले जो ARP रह चुके हों 
  • 5 साल से कम सेवा वाले लोग
  • 50 साल से अधिक सेवा वाले लोग
  • परिवार के साथ कार्य स्थल पर रहने वाले लोग
  • B.Tech., B.Com. और BCA वाले लोग
  • गैर जनपद ट्रांसफर लेने वाले लोग
  • Mutual Teacher खोज चुके लोग
  • जिन्हें मोटर साइकिल चलाने में दिक्कत हो
  • जिनके अंदर धैर्य न हो

पहले जो ARP रह चुके हों

ऐसे लोग जो पहले एआरपी रह चुके हैं वह जान चुके होंगे की आरपी को कितनी मेहनत करनी पड़ती है। फिलहाल इस बार तो उन्हें एआरपी का फॉर्म भरने के लिए मौका ही नहीं दिया गया है। 

5 साल से कम सेवा वाले लोग

ऐसे लोग जो 5 साल से कम नौकरी किए हैं वह भी इस फॉर्म को नहीं भर सकते क्योंकि फॉर्म को भरने के लिए नौकरी के 5 साल पूरे होने चाहिए।

50 साल से अधिक सेवा वाले लोग

यदि आपकी उम्र 50 साल हो चुकी है तो इस फॉर्म को भरने से आपको बचना चाहिए। उम्र अधिक होने से अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। एआरपी का फॉर्म उन्हें भरना चाहिए जो ज्यादा भाग दौड़ कर सकें।

इसे पढ़ें- खुद को बताती थी टीचर और करती थी गलत काम 

परिवार के साथ कार्य स्थल पर रहने वाले लोग 

परिवार के साथ रहने वाले लोगों को भी इस फॉर्म को भरने से बचना चाहिए। क्योंकि यदि आप एआरपी हो जाते हैं तो समय का बहुत अभाव हो जाता है। आपको प्रतिदिन दो विद्यालयों पर विजिट करना होता है। इसके अलावा समय समय पर विभिन्न प्रकार के ट्रेनिंग भी देने होते हैं। ऐसी स्थिति में समय का अभाव होना स्वाभाविक है। एआरपी का फार्म ऐसे लोगों को नहीं भरना चाहिए

B.Tech., B.Com. और BCA वाले लोग 

यदि आप इंजीनियरिंग या कॉमर्स अथवा कंप्यूटर क्षेत्र से पढ़े हुए हैं तो आपको इस फॉर्म भरने से बचना चाहिए। क्योंकि यह मुख्य रूप से विज्ञान और कला वर्ग के लोगों के लिए काफी सुविधाजनक रहता है। बेसिक के स्कूलों में मुख्य रूप से कला और विज्ञान के ही विषय होते हैं जिसमें इस वर्ग के लोगों को महारत हासिल होती है।

गैर जनपद ट्रांसफर लेने वाले लोग 

ARP Form भरने से पहले जान लें कि अगर आप अन्य जनपद में सेवा दे रहे हैं और भविष्य में अपने जनपद में जाना चाहते हैं तो इस फॉर्म को भरने से बचना चाहिए। क्योंकि जब आपका ट्रांसफर होगा और आपके पास एआरपी का पद होगा तो ट्रांसफर होने में समस्या होना वाजिब है।

Mutual Teacher खोज चुके लोग 

यदि आपको कोई म्युचुअल टीचर साथी मिल चुका है तो आपको इस फॉर्म को भरने से बचना चाहिए। क्योंकि आपने अपना म्युचुअल साथी खोज लिया है। अब आप उस जगह जाने के लिए तैयार हो चुके हैं तो हो सके इस फॉर्म को भरने से बचे अन्यथा की स्थिति में आप म्युचुअल ट्रांसफर नहीं ले पाएंगे। इसलिए ARP Form ऐसे लोगों को नहीं भरना चाहिए।

जिन्हें मोटर साइकिल चलाने में दिक्कत हो 

एआरपी हो जाने के पश्चात आपको प्रतिदिन लगभग दो विद्यालयों पर विजिट करना होता है। ऐसी स्थिति में यदि आप ज्यादा मोटरसाइकिल नहीं चला पाते हैं तो आपको दिक्कत आने वाली है। जब तक आप ए आर पी रहेंगे आपको लगभग प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा मोटर साइकिल चलाना पड़ेगा फिर आपके लिए दिक्कत बढ़ जाएगी।

जिनके अंदर धैर्य न हो 

एआरपी हो जाने के बाद आपको ब्लॉक के लगभग सभी विद्यालयों पर बराबर जाना होता है। ऐसे में आपकी तरह-तरह के शिक्षकों से मुलाकात होगी और छोटी-छोटी बातों को लेकर बहस भी हो सकती है। इसके अलावा जब आप ट्रेनिंग दे रहे होंगे वहां भी तरह-तरह की बातें आती रहती हैं। यदि आपके अंदर धैर्य नामक चीज़ नहीं है तो आप बहस कर बैठेंगे। ऐसे में आपका व्यवहार अन्य शिक्षकों से बिगड़ता चला जाएगा, फिर आपको पछतावा होगा। यदि आपके अंदर धैर्य नहीं है तो आप इस फॉर्म को भरने से जरूर बचें। ARP Form ऐसे लोगों को नहीं भरना चाहिए जिनके अंदर धैर्य की कमी हो।

Whatsapp ग्रुप में जुड़ें- Click Here

इसे भी पढ़ें- BSA Aligarh ने शिक्षकों को किया सैल्यूट

Important FAQ

arp basic shiksha full form/What is the full form of ARP in school?

Academic Resource Person.

What is the full form of SRG in basic education?

State Resource Group (SRG)

Leave a Comment