Police Shocked: खुद को बताती थी टीचर और करती थी गलत काम 

Police Shocked: पुलिस हैं तो क्या हुआ एक महिला टीचर के झांसे में जब कांस्टेबल साहब खुद ही आ गए। मामला रामपुर का है जहां पर एक नकली शिक्षिका ने शादी का झांसा देकर एक पुलिस वाले को ब्लैकमेल किया और 15 लख रुपए की मांग की।

पुलिस कांस्टेबल सत्येंद्र यूपी पुलिस में जनपद रामपुर में कार्यरत हैं। वह मूल रूप से बिजनौर के थाना शिवाला कला के भैंसा गांव के निवासी हैं। Police Shocked

सत्येंद्र की माता मालती ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि उनका बेटा उत्तर प्रदेश पुलिस में जनपद रामपुर में कांस्टेबल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे को गांव घोटो की मंड्या मूल निवासी जिला बिजनौर के हररा निवासी प्रियंका ने अपने को शिक्षिका बताकर मेरे बेटे को शादी का ऑफर दिया था। खुद को बताती थी टीचर और करती थी गलत काम 

प्रमाण पत्र निकला फर्जी 

पुलिस होने के बावजूद उनका बेटा प्रियंका के जाल में फंस गया। कुछ दिनों बाद जब सत्येंद्र को शक हुआ तो उन्होंने प्रियंका से उनके शिक्षिका होने का प्रमाण पत्र मांगा। फर्जी शिक्षिका ने सत्येंद्र को प्रमाण पत्र दिया लेकिन वह प्रमाण पत्र फर्जी निकला। फर्जी टीचर साबित होने के पश्चात सत्येंद्र ने शादी करने से मना किया तो प्रियंका उसे ब्लैकमेल करके धमकियां देने लगी।

Whatsapp ग्रुप में जुड़ें- Click Here

कुछ दिनों पहले अपने साथियों की मदद से प्रियंका ने कांस्टेबल सत्येंद्र को हरिद्वार मिलने के लिए बुलाया था और पैसे की डिमांड की। पैसा ना देने पर उसने उसे झूठे मुकदमे में फंसने का धमकी दिया। सत्येंद्र की माता मालती का आरोप है कि शादी से मना करने पर प्रियंका और उसके गैंग के साथियों ने 15 लख रुपए की डिमांड की है। खुद को बताती थी टीचर और करती थी गलत काम 

प्रियंका जो सत्येंद्र से शादी करना चाहती थी। वह पहले से ही बिजनौर के शेरकोट में शादी कर चुकी है और उसने अपने पति के खिलाफ मुकदमा भी लिखवा रखा है। 19 दिसंबर को प्रियंका अन्य आरोपियों के साथ मिलकर 15 लाख रुपए की मांग की और सत्येंद्र के साथ गाली गलौज भी की। Police Shocked

गैंग का सरगना भूपेन्द्र उसी गांव का रहने वाला है

इस गैंग का भूपेंद्र सरगना है। भूपेंद्र प्रियंका के ही गांव का निवासी है उसे मलुवा के नाम से भी जाना जाता है। वह मलुआ के मदद से ही यह सब काम करती है जिसमें कई सदस्य शामिल हैं। गैंग के सभी लोग मिलकर कई लोगों को इस तरह ब्लैकमेल करते हैं। FIR दर्ज करने के लिए महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

बीते बृहस्पतिवार को विभिन्न आरोपियों भूपेंद्र सिंह उर्फ मलुवा, प्रियंका, हरीराज, बबीता और दीपा के खिलाफ ठाकुरद्वारा कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा ने कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। Police Shocked: खुद को बताती थी टीचर और करती थी गलत काम 

इसे भी पढ़ें – विद्यालय में शिक्षिका से छेड़छाड़ करने पर प्रधानाध्यापक पर केस दर्ज 

Leave a Comment