BSA Aligarh ने शिक्षकों को किया सैल्यूट खुद 1999 में नहीं बन पाए थे टीचर

BSA Aligarh ने शिक्षकों की खूब प्रशंसा की है। उन्हें 1999 में खुद शिक्षक न बन पाने का बड़ा अफसोस है। यह प्रशंसा अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने एक्स हैंडल(पहले नाम ट्विटर) पर किया है।

अलीगढ़ के BSA राकेश सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा कि सैलरी ट्र क्रेडिटेड इन अकाउंट, जब यह मैसेज शिक्षक ग्रुपों में आता है तो शिक्षकों को लगता है कि उनको एक नई मुराद मिल गई। शिक्षकों के सम्मान में उन्होंने कहा यह आपकी मेहनत की बदौलत कुछ भी नहीं। यह केवल और केवल आपके कठिन मेहनत का फल है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़ें – Click Here
इसे पढ़ें – यूपी टीचर अवार्ड फॉर्म भरें : लास्ट डेट 15 फरवरी

अलीगढ़ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने लिखा है कि सोचिए सुबह 4:00 बजे उठना, 9:00 बजे तक स्कूल पहुंचना, दिनभर स्कूल के झंझावातों से जूझना और पुनः शाम को 3:00 बजे लौटते समय स्कूल की कार्य योजना लेकर लौटना और फिर दूसरे दिन उसकी तैयारी में लग जाना आसान नहीं और हर किसी के बस की बात नहीं। यह केवल शिक्षक ही कर सकता है। उसकी मेहनत के मुकाबले यह सैलरी कुछ भी नहीं है। हृदय से देश के सभी शिक्षकों को सैल्यूट प्रणाम। यदि आपने इसी तरह से अपना अभियान जारी रखा तो देश शत प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य प्राप्त करके ही रहेगा।
BSA Aligarh ने शिक्षकों को किया सैल्यूट।

1999 में नहीं बन पाए थे टीचर तो होता रहा अफसोस

1999 में विशिष्ट बेसिक्स विशिष्ट बीटीसी में एक शिक्षक के रूप में चयनित ना होने के उपरांत वह बेसिक शिक्षा अधिकारी बने लेकिन वह हमेशा 1999 की घटना को मिस करते रहे। क्योंकि खुद 1999 में नहीं बन पाए थे टीचर। उन्हें हमेशा ऐसा लगता रहा कि वह एक शिक्षक क्यों नहीं बन पाए। लेकिन अध्यापकों की मेहनत को देखकर उन्हें लगता है की अच्छा हुआ कि वह शिक्षक नहीं बने क्योंकि इतनी मेहनत शायद ही वह कर पाते। ऐसा नहीं कि वह मेहनत नहीं करते हैं मेहनत करते हैं और पूरा प्रयास भी करते हैं पर अध्यापकों के जितना मेहनत कर पाना आसान नहीं।

अंत में उन्होंने लिखा कि जिन स्थितियों में आप काम करते हैं वह परिस्थितियों बहुत कठिन है। और मेरे काम की परिस्थितियां बहुत आसान है।
जय हिंद जय शिक्षक।

इसे भी पढ़ें – Teacher Award से क्या-क्या फायदा मिलता है ?


सहायक अध्यापक का वेतन कितना होता है?

सहायक अध्यापक का वेतन 4200 ग्रेड पे का होता है। जो कि वर्तमान में लगभग 50,000 से ज्यादा होगा।


सहायक अध्यापक का मतलब क्या होता है?

छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एक शिक्षक बहुत जरूरी होता है। वह छात्रों की हर सम्भव मदद करता है।

Teacher रिटायरमेंट के बाद कितना पैसा मिलता है

टीचर रिटायरमेंट के बाद लगभग साढ़े सोलह गुना या अधिकतम 10 लाख रूपये मिलता है।


यूपी टीचर 6 से 8 तक की सैलरी कितनी होती है?

यूपी टीचर 6 से 8 तक की सैलरी 4600 ग्रेड पे की होती है जो कि लगभग 70,000 से ज्यादा है।

Leave a Comment