UP Basic Shiksha: भाजपा कार्यकर्ता शुभम मौर्य ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को लेटर लिखा है। उन्होंने लेटर में लिखा है कि वर्तमान समय में ठंड का प्रकोप अधिक बढ़ गया है। अत्यधिक ठंड व गलन के चलते परिषदीय विद्यालयों को खोलना बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है।
शाहजहांपुर के भाजपा कार्यकर्ता शुभम मौर्य ने पत्र में ये भी लिखा है कि अत्यधिक ठंड को मद्देनजर रखते हुए परिषदीय विद्यालयों में शीत अवकाश बढ़ाया जाए। शिक्षकों के लिए अत्यधिक कोहरे व गलन को देखते हुए परिषदीय विद्यालय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 तक किया जाए।
UP Basic Shiksha शिक्षिका को बनाया प्रधानाध्यापिका तो BEO हुए निलंबित
उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया है कि अधिकांश जिलों में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा विद्यालयों का समय परिवर्तित कर दिया गया है।
अनुरोध के साथ सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से शुभम कुमार ने कहा है कि अत्यधिक कोहरे व ठंड आदि को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थान में अवकाश बढ़ा देना चाहिए और विद्यालय के समय परिवर्तन कर देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- विद्यालय में शिक्षिका से छेड़छाड़ करने पर प्रधानाध्यापक पर केस दर्ज