Basic Shiksha News: शिक्षिका को बनाया प्रधानाध्यापिका तो BEO हुए निलंबित 

Basic Shiksha News: शिकायत के बाद अपर शिक्षा निदेशक(बेसिक) ने खंड शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया है। कुछ दिनों पहले नियमों के खिलाफ जाकर के पदवनत शिक्षिका को विद्यालय के प्रधानाध्यापिका का प्रभार दिला दिया था। 

पूरा मामला 

गोरखपुर के खोराबार में तैनात बीईओ राम शंकर ने नियमों को दरकिनार करते हुए एक शिक्षिका को प्रधानाध्यापिका का प्रभार दिला दिया था। जिसके खिलाफ शिकायत मिलने के पश्चात जांच हुई और शिकायत सही मिलने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

कुछ वर्ष पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने पदोन्नति में आरक्षण एवं परिणामी ज्येष्ठता को लेकर अपना निर्णय सुनाया था। जिसको लेकर मुख्य सचिव ने भी आदेश जारी किया था। निर्णय आने के बाद तमाम शिक्षक पदनावत हो गए थे। 

गोरखपुर के खोराबार ब्लॉक में यूपीएस तालकंदरा में भी उस समय की प्रधानाध्यापिका सरोज बाला इस फैसले में शामिल थी। जिस समय यह फैसला आया था उस समय विद्यालय का प्रभार प्रधानाध्यापक गंगेश्वर प्रसाद त्रिपाठी को सौंपने का आदेश हुआ था। क्योंकि सरोज वाला गंगेश्वर प्रसाद त्रिपाठी से कनिष्ठ हो चुकी थी। लेकिन तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी रामशंकर ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ जाकर सरोज बाला को पुनः विद्यालय का प्रधानाध्यापिका का चार्ज दे दिया।

उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला ने बेसिक शिक्षा निदेशक से इसकी शिकायत करते हुए कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। इस पूरे प्रकरण की जांच मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक(बेसिक) से करवाई गई। हाल ही में शिकायत सही पाई गई और इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया गया। वर्तमान में उन्हें गोरखपुर डायट से संबंध कर दिया गया है।

इसे भी पढ़े- Pakistani Teacher: फर्जीवाड़ा करके बरेली में कर रही थी 9 साल से नौकरी

Leave a Comment