Pakistani Teacher: फर्जीवाड़ा करके बरेली में कर रही थी 9 साल से नौकरी

Pakistani Teacher: बरेली के प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में तैनात पाकिस्तानी महिला टीचर को बर्खास्त कर दिया गया है। फिलहाल जैसे ही मामला फर्जीवाड़ा का पाया गया तो सारे अधिकारी सकते में आ गए। 

महिला पिछले 9 साल से नौकरी कर रही थी। वर्ष 2015 में उसकी तैनाती फतेहगंज पश्चिमी के प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में हुई थी। 

बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सुमैला खान (निलंबित शिक्षिका) ने बताया है कि उनकी मां माहिरा बेगम पहले पाकिस्तान में रहती थी। वर्ष 1981 में वह भारत आ गई थी। उस समय सुमैला खान मात्र 2 साल की थी। 1985 ईस्वी में उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी। वर्ष 1992 ईस्वी में उसकी मां रामपुर के प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका के पद पर तैनात हुई थी।

Pakistani Teacher Viral News

समेला का जन्म तो पाकिस्तान में हुआ था लेकिन उसका पालन पोषण रामपुर में हुआ है। वर्ष 2007 में माहिरा बेगम को रामपुर के पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में आवास आवंटित हुआ था। सुमैला खान की पढ़ाई भी रामपुर में ही हुई है। सुमैला ने बीएड मीरगंज के राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज से किया है। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली संजय सिंह के अनुसार विभाग की और से वर्ष 2015 में शुमैला को शिक्षिका के पद पर तैनाती मिली थी। तब से जारी वेतन भत्ते आदि की रिकवरी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग के वित्त एवं लेखा अधिकारी को BSA के द्वारा पत्र भेज दिया गया है।

Bareily Teacher Latest News Today 

फर्जीवाड़े का पर्दाफाश 

शुमायला के ऊपर आरोप लगे थे कि वह पाकिस्तान की नागरिक है। इसके खिलाफ विभाग ने उसके निवास प्रमाण पत्र का सत्यपान कराया। एडीएम सदर रामपुर ने जांच किया तो स्पष्ट हुआ कि सुमायला का यह प्रमाण पत्र पूर्ण रूप से त्रुटिपूर्ण है। इसे बनवाने में पूरी जानकारी छिपाई गई है। शुमायला वास्तव में पाकिस्तान की निवासी है।

मिली जानकारी के अनुसार बरेली के एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सुमैला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने आरोप लगाया है कि शुमैला ने कूट रचित तरीके से निवास प्रमाण पत्र के आधार पर सहायक अध्यापक पद पर नौकरी प्राप्त की थी। इस मामले की जांच की जा रही है, जैसा भी होगा उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment