प्रधानाध्यापक पर जानलेवा हमला करने के पीछे जो भी कारण हो लेकिन अभी कुछ दिन पूर्व ही मिल्कीपुर का चुनाव संपन्न हुआ है। चुनाव के बाद ही अध्यापक के उपर हमला हुआ है। मामला चुनावी रंजिश का लग रहा है।
फिलहाल सोमवार को स्कूल से अपने घर लौट रहे एक प्राथमिक प्रधानाध्यापक पर जानलेवा हमला कर उसे मरणासन्न कर दिया गया है, गंभीरावस्था में उसे लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Ayodhya Teacher News
बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय मंझनपुर अमानीगंज के प्रधानाध्यापक उमाशंकर चौरसिया उम्र लगभग 50 वर्ष सोमवार रात करीब सात बजे अपने घर लौट रहे थे। अचानक बेलाभारी निमड़ी के ही पास कुछ अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने हमला कर दिया, लहूलुहान अध्यापक को मृत जानकर वहीं छोड़कर भाग निकले।
इसे भी पढ़ें- स्कूल में शर्मनाक घटना, महिला के साथ पकड़ाया शिक्षक तो वीडियो वायरल
परिजनों ने बताया कि गंभीर अवस्था में उमाशंकर का इलाज लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल में चल रहा है। बताया कि अस्पताल के डॉक्टर मजहर हुसैन ने कहा है कि घायल अभी भी बेहोशी की हालत में है। होश आने पर कुछ स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है।
Ayodhya Latest News Today
गांव के कुछ लोग उमाशंकर व उनके परिवार से जलन रखते हैं। करीब एक वर्ष पूर्व भी कुछ लोगों ने घेराबंदी की थी, परंतु समय रहते परिजनों को सूचना मिल गई और कोई अप्रिय घटना होने से बच गई थी। कोतवाली इनायतनगर पुलिस ने बताया कि अभी घटना की जानकारी मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Whatsapp ग्रुप में जुड़ें- Click Here