Uttar Pradesh: अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर के चलते बेसिक शिक्षा विभाग के सभी विद्यालय 14 जनवरी तक बंद है। लेकिन बहुत से जिले ऐसे हैं जिनमें ठंड को देखते हुए छुट्टी को बढ़ाया जा रहा है हाल ही में जारी आदेश के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के डीएम ने कक्षा 1 से 12 तक के सरकारी एवं गैर सरकारी सभी प्रकार के विद्यालयों को विद्यालयों को 15 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है।

18 जनवरी तक विद्यालय कहां बंद है?
गाजियाबाद मैं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट सभी प्रकार के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। कार्यालय आदेश में यह भी स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है की 18 जनवरी तक सभी विद्यालय बच्चों के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। इस अवधि में विद्यालय के स्टाफ विद्यालय में रहकर विभागीय कार्य संपादित करेंगे।

इसे पढ़ें- यूपी टीचर अवार्ड फॉर्म भरें : लास्ट डेट 15 फरवरी
अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर के चलतेठंड बहुत से जिलों के शिक्षक अभी भी असमंजस में पड़े हैं। उनके यहां छुट्टी होगी अथवा नहीं जिसको लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। लेकिन एक-दो दिन में लगभग ज्यादातर जिलों की छुट्टी का आदेश निर्गत हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- Instagram Reel बनाने पर 3 Teacher Suspend