Sant Kabir Nagar: जनपद के बीआरसी हैंसर के खंड शिक्षा अधिकारी पर शिक्षकों ने मानसिक उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है। शिक्षकों ने BRC हैंसर पर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। शनिवार को शिक्षकों का धैर्य जवाब दे गया और आक्रोश में फूट पड़ा।
पूरा मामला
ब्लॉक हैंसर के शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने बताया की खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बिना कारण बताएं शिक्षकों के अवकाश आवेदन को लगातार निरस्त कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इसका शिकार एक शिक्षक को होना पड़ा हाल ही में उसकी जान जाते-जाते बची है। जैसे ही अन्य शिक्षकों को इस मामले की जानकारी हुई तो सभी शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी के ऊपर खफा हो गए।
पिछले 3 महीने से खंड शिक्षा अधिकारी महोदय आकस्मिक अवकाश जैसे आवेदन को निरस्त करके विद्यालय की जांच करते हैं। और अध्यापक के अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई करते हैं। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने बताया कि पिछले दिनों ब्लॉक में 16 शिक्षकों के ऑनलाइन सर्विस बुक में प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित कर दी गई है। जबकि पूरे जनपद के किसी भी ब्लॉक में ऐसा नहीं होता है। इस अवसर पर मंत्री
रामकरन, राजकुमार शुक्ला, उमेश चंद मिश्रा, सुनील कुमार मिश्र, रंजीत यादव, धर्मेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, आदित्य वर्धन शुक्ला, जनार्दन चौधरी आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े- 8th Pay Commission Good News: कितनी बढ़ जाएगी सैलरी