Mutual Teacher Transfer 2025: अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण 2025 का नया नियम जानना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके काम की है। अगर आप इस साल Mutual Transfer लेने जा रहे हैं तो आपको यह ध्यान रखना होगा की पिछली वर्ष की तरह इस वर्ष भी वही पुराना mutual transfer rule लागू रहेगा जिसमें आप अपने म्युचुअल शिक्षक साथी को मना नहीं कर सकते हैं।
पिछली बार बहुत से दोस्तों ने म्यूचुअल पेयर बनाने के बाद अपने पेयर्ड म्यूचुअल शिक्षक साथी के साथ बेवफाई की थी जिस पर आयोग ने स्वत: संज्ञान लेकर आदेश जारी किया था। इस बार भी वही नियम लागू रहेगा।
अगर आप म्युचुअल ट्रांसफर ले रहे हैं और आपका Mutual Pair बन जाता है फिर आप अपने साथी को मना नहीं कर सकते हैं।
वर्ष 2023-24 से पूर्व ऐसा नियम नहीं था परंतु 2023-24 में बहुत से साथियों के साथ ऐसा हुआ कि जिन्हें अच्छा स्कूल नहीं मिला वह मना करने लगे।
ऐसी स्थिति में उनके पेयर शिक्षक साथी आयोग चले गए और अपनी स्थिति के बारे में बताएं फिर आयोग ने स्पष्ट रूप से आदेश दिया कि अगर आपने अपने सामने वाले शिक्षक साथी के साथ पेयर ना बनाया होता तो उसका कोई और पेयर शिक्षक साथी मिल गया होता इसलिए अब आपको म्युचुअल लेना ही होगा।
आदेश के बाद सभी शिक्षकों को म्यूचुअल लेना भी पड़ा था। वर्ष 2024-25 के Mutual Transfer में भी यह नियम लागू रहेगा इस बात का आप ध्यान रखें। अगर आप Mutual Transfer Pair बनाते हैं तो आपको ट्रांसफर लेना जरूरी हो जाएगा।
अंत: जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण लेने के लिए आपकी नौकरी के काम से कम 5 साल शेष होने चाहिए। यदि आपकी नौकरी 5 साल से कम बची है तो आप ट्रांसफर नहीं ले सकते हैं।
Mutual Teacher Transfer 2025
अभी हाल ही में आए आदेश के अनुसार अगर आप दूसरे जनपद में भी पारस्परिक स्थानान्तरण लेना चाहते हैं तो आपको पूर्व जनपद में 5 साल की सेवा की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है। अब आप आसानी से Other District Mutual Transfer ले सकते हैं।
राज्य अध्यापक पुरस्कार के बारें में जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें