Instagram Reel बनाने पर 3 Teacher Suspend 

Instagram Reel बनाने पर 3 Teacher Suspend हो गई हैं। वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने प्रकारण का संज्ञान लेकर कार्रवाई की है। यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद का है।

तीनों शिक्षिकाओं ने बीआरसी कार्यालय पर चल रही FLN Training (आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता) के दौरान वीडियो बनाई थी फिलहाल इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने में तीनों शिक्षिकाएं सस्पेंड हो गई हैं।

विभागीय ट्रेनिंग के दौरान वीडियो बनाकर सोश्नाल मीडिया पर डालने के मामले में बेसिक शिक्षा विभाग ने तीन शिक्षिकाओं को सस्पेंड किया है। 

पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुई थी। वायरल वीडियो में तीनों शिक्षिकाएं शामिल हैं। उक्त प्रकरण में जिला बेसिक शिक्षा विभाग के ब्लॉक हापुड़ के दो सरकारी स्कूलों में तीनों शिक्षिकाएं तैनात हैं।

वायरल वीडियो का बीएसए ने संज्ञान लिया और पूरे प्रकरण की जांच कराई। जांच करने पर तीनों शिक्षिकाओं के नाम सामने आए, जिसके बाद संबंधित शिक्षिकाओं से जबाव मांगा गया। शिक्षिकाओं ने अपना पक्ष बीएसए के समक्ष रखा। शिक्षिकाओं ने जांच के दौरान स्वीकार किया कि उन्होंने यह वीडियो प्रशिक्षण के दौरान बनाई थी।

निलंबित शिक्षिकाओं का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी पूर्व प्रधान ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि शिक्षिकाएं स्कूल में वीडियो बनाती हैं। पूर्व प्रधान सुरेंद्र कुमार त्यागी ने शिकायत में ये भी बताया था कि शिक्षिकाएं विद्यालय में गानों पर रील बनाती हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। बच्चों से साफ सफाई कराने एवं अध्यापन कार्य न किये जाने की भी शिकायत हुई थी।

शिक्षक का चरित्र समाज के लिए उदाहरण होना चाहिए, क्योंकि शिक्षक के आचरण का समाज पर सीधा असर पड़ता है। इसलिए शिक्षक को ऐसे कृत्य नहीं करना चाहिए। तीनों शिक्षिकाओं की वीडियो वायरल हुई है। नियमत: शिक्षिकाओं का आचरण उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के विपरीत है। तीनों शिक्षिकाओं को सस्पेंड किया गया है। – रितु तोमर, बीएसए हापुड़

Leave a Comment