APAAR ID न बनाने वाले 146 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। वर्तमान समय में बहुत से जिलों में शीत अवकाश चल रहा है ऐसे में बच्चों की छुट्टी चल रही है। विद्यालयों के अध्यापक विद्यालय में रहकर के अपार आईडी, यूडायस ,डीबीटी आदि से संबंधित काम कर रहे हैं।
जनपद संभल के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने जिले के 146 अध्यापक/अध्यापकाओं का वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाने का आदेश जारी किया है। समस्त अध्यापक/अध्यापकाओं को तीन दिन का मौका दिया गया है। यदि तीन दिनों के अंदर वह अपने कार्य को पूर्ण कर लेते हैं तो उन्हें इस महीने का भुगतान किया जाएगा अन्यथा की स्थिति में साक्ष्यों के साथ कारण बताओं नोटिस का जवाब देना होगा। APAAR ID न बनाने वाले 146 शिक्षकों का वेतन रुका।
Whatsapp ग्रुप में जुड़ें – Click Here
कई बार अपार आईडी Automated Permanent Academic Account Registry (APAAR ID) बनाए जाने का निर्देश दिया जा चुका है। परंतु जिले के 146 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक/कंपोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/इंचार्ज प्रधानाध्यापकों द्वारा आदेश की अवहेलना की जा रही है। अब ऐसे में इन्हें तीन दिनों के अंदर कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण कर साक्ष्य सहित कार्यालय में उपलब्ध कराने पर ही इस महीने का वेतन आहरित कर सकेंगे। APAAR ID न बनाने वाले 146 शिक्षकों का वेतन रुका।
उपरोक्त के अतिरिक्त जिले के बहुत से विद्यालय ऐसे हैं जिनके द्वारा 50 प्रतिशत के लगभग काम हुआ है। उन्हें भी 100 प्रतिशत तक कम तीन दिनों के अंदर करना होगा। अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें – विद्यालय में शिक्षिका से छेड़छाड़ करने पर प्रधानाध्यापक पर केस दर्ज
