Agriculture Insurance Company of India Vacancy 2025: Good News AIC Vacancy 2025 

Agriculture Insurance Company of India Vacancy 2025: भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए खुशखबरी है। AIC ने भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया।

AIC Vacancy 2025 Post Details

AIC Vacancy 2025 कुल 55 पदों के लिए जारी किया गया है, जिसमें पदों का विवरण निम्न प्रकार है – 

पद का नाम – Management Trainee Generlist 

कुल पद – 30

योग्यता –

  • Graduation or Post Graduation in any stream with 60% Marks 

पद का नाम – Management Trainee Information Technology IT

कुल पद – 20

योग्यता –

  • BE / B.Tech / ME / M.Tech / MCA in Computer Science / IT with Minimum 60% Marks.
  • SC / ST Candidates Required : 55% Marks.

 पद का नाम -Management Trainee Actuarial

कुल पद – 05

योग्यता –

  • Bachelor / Master Degree in n Statistics/ Mathematics/ Actuarial Sciences/ Economics/ Operations Research with Minimum 60% Marks.  OR
  • Bachelor / Master Degree in Any Stream with 60% Marks and Credit of Minimum 2 Papers from IAI.
  • SC / ST Candidates Required : 55% Marks.

AIC MT Vacancy 2025: Catagory Wise Vacancy Details 

GENOBCSCSTEWSTOTAL
16 19 09 05 06 55

इसे भी पढ़ें – शिक्षकों के लिए निकली 10758 पदों पर वैकेंसी 

AIC Management Trainee Exam 2025 Age Limit 

  • एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड भर्ती परीक्षा के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष रखी गई है। 
  • आयु सीमा की गणना 1 दिसंबर 2024 से की जाएगी अर्थात 01.12.2024 को कम से कम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होना चाहिए।
  • इसके अलावा विभिन्न कैटिगरी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में भी छूट दिया गया है।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट है।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्राओं को 3 वर्ष की छूट देय है।
  • गंभीर रूप से दिव्यांग ऐसे छात्र-छात्रा जिनके पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र 2016 होगा उन्हें 10 साल की छूट प्राप्त है।

AIC MT Exam 2025 Important Dates

  • भर्ती परीक्षा के लिए फॉर्म 30 जनवरी 2025 से प्रारंभ हो चुका है।
  • अभ्यर्थी 20 फरवरी 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं।
  • 20 फरवरी 2025 ही फार्म का पेमेंट करने की लास्ट डेट है। 
  • इस भर्ती परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी तथा ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए 1000 रूपये फार्म का फीस रखा गया है। एससी, एसटी और पीएच कैंडिडेट के लिए 200 रूपये फार्म का चार्ज है। 

Agriculture Insurance Company of India Vacancy 2025 Exam Date 

भर्ती बोर्ड ने परीक्षा की डेट निश्चित नहीं की है फिर भी फॉर्म सबमिट हो जाने के पश्चात डेट घोषित की जा सकती है। यह उम्मीद की जा रही है कि इस भर्ती की परीक्षा इसी वर्ष मार्च अप्रैल 2025 में ही हो सकती है।

UPPSC Exam Calander 2025 के बारे में पढ़ें – CLICK HERE 

AIC Vacancy 2025 Important Links | महत्वपूर्ण लिंक

UP JOB UPDATE के Whatsapp ग्रुप में जुड़ेClick Here
Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here

AIC MT Candidate Important Question

What is the salary for AIC exam?

60000 Per Months.

What is the salary of AIC administrative officer?

Basic Pay 50925 and Pay Scale of 50,925- 96765

What is the full form of AIC?

Agriculture Insurance Company of India Ltd.

Who is eligible for AIC exam?

Who Passed Graduation or Post Graduation in any stream with 60% Marks 

 

Leave a Comment