बोर्ड परीक्षा ड्यूटी करने वाले शिक्षक तीन दिन पहले होंगे कार्य मुक्त : मुख्य सचिव

प्रयागराज। बोर्ड परीक्षा ड्यूटी करने वाले शिक्षक तीन दिन पहले होंगे कार्य मुक्त यह बात मुख्य सचिव ने कही है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिह ने बेसिक शिक्षा के अपर सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि बेसिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित विद्यालयों के शिक्षकों की भी परीक्षा में ड्यूटी लगाई गई है, तो उन्हें परीक्षा से तीन दिन पहले मूल तैनाती वाले स्थान से कार्यमुक्त कर दिया जाए, ताकि वे समय से केंद्रों में रिपोर्ट कर सकें।

इसे भी पढ़ें- नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख 50 हजार रूपए ठग लिए 

UP Board Exam 2025

मुख्य सचिव ने परीक्षा केंद्रों व आसपास के साफ-सफाई के लिए पंचायती राज विभाग व नगर विकास विभाग को भी पत्र लिखा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर कहा है कि परीक्षा के दौरान अगर किसी परीक्षार्थी की तबीयत खराब होती है तो उसके प्राथमिक उपचार की उचित व्यवस्था की जाए। वहीं, पुलिस विभाग को पत्र लिखकर परीक्षा के सफल संचालन में सहयोग के लिए कहा है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़ें- Click Here

Leave a Comment