Shikshamitra News: 12000 शिक्षामित्रों की नौकरी पर खतरा

Shikshamitra News: पूरे प्रदेश में बहुत सारे शिक्षक ऐसे हैं जिनकी नौकरी पर अब खतरा मडरा रहा है। उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र जिनकी नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है उनके बारे में आज के इस पोस्ट में हम जानकारी देने वाले हैं।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ मंडल के साथ हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव और रायबरेली के साथ-साथ कई जिलों में बहुत सारे शिक्षामित्र साथी ऐसे हैं जो अवैतनिक अवकाश लेकर छुट्टी पर चल रहे हैं। दिन प्रतिदिन विद्यालय में स्टाफ की कमी रहती है जिस वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। 

Shikshamitra News

पूरे मंडल की बात की जाए तो करीब 12000 शिक्षामित्र ऐसे थे जो लंबे समय से अवकाश पर हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानाध्यापकों का मानना है कि अवैतनिक अवकाश पर रहने वाले जितने भी शिक्षामित्र हैं वह दूसरे कामों में लगे हुए हैं। इनका यह भी मानना है कि किसी तरह नौकरी चलती रहे ताकि आगे सरकार उनके लिए अगर कोई बेहतर विकल्प निकाले और उनके मामलों में भर्ती करें तो उन्हें लाभ आसानी से मिल सके।

मानदेय ना बढ़ाना जिसकी वजह से शिक्षामित्र की एक मजबूरी है जिसके चलते भी शिक्षामित्र अवैतनिक अवकाश लिए हुए हैं। फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन की गाज उन शिक्षामित्र पर गिर सकती है जो लंबे समय से अवैतनिक अवकाश लेकर गायब हैं।

जुलाई 2017 से शिक्षामित्रों को कोर्ट के आदेश से सहायक अध्यापक से पास के मूल पद पर वापस भेज दिया गया था। तब से लेकर अब तक वह 10000 महीने का मानदेय प्राप्त कर रहे हैं मानदेय न बढ़ाने की वजह से शिक्षामित्र मजबूरी में अवैतनिक अवकाश लेकर अन्य कार्य पर जाने को मजबूर हैं। शिक्षामित्र की मांग है कि 25000 रूपये मानदेय कम से काम दिया जाए।

सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से शिक्षामित्र के नाम की सूची और उनके स्कूल का ब्यौरा इस उद्देश्य के साथ मांगा गया है कि वह किस प्रकार का अवकाश बार-बार ले रहे हैं। जो शिक्षामित्र इस प्रकार के कार्यों में लिप्त पाया जाएगा उसकी सेवा को समाप्त कर दिया जाएगा। जितने भी शिक्षामित्र अवैतनिक अवकाश पर चल रहे हैं उन पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। हाल ही में आई जानकारी के अनुसार शिक्षामित्र का मानदेय 20000 होने की सूचना है। 

इसे भी पढ़ें – अब Shikshamitron की Salary लगभग 20 हजार

Leave a Comment